इंदौर. इंदौर से भोपाल जा रही एक बस से दो लोगों के पास से दो किलोग्राम सोना और 2.52 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है।यह कार्रवाही डीआरआई ने की.
राजस्व आसूचना निदेशालय ‘डीआरआई’ ने विदेश से तस्करी कर लाए गए सोने की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का खुलासा किया है । डीआरआई ने एक तस्कर और एक सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। . निदेशालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपियों से विदेश से तस्करी कर लाया गया करीब दो किलोग्राम सोना और 2.52 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है। अधिकारी ने बताया कि इंदौर से भोपाल जा रही एक यात्री बस को मुखबिर की सूचना पर आठ जुलाई को एक टोल नाके पर रुकवाकर तलाशी
ली गई थी। इस दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के पास से करीब दो किलोग्राम विदेशी सोना मिला, जिसकी कीमत उन्हों लगभग 1.21 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।