इंदौर। जुलाई आज से शुरू हो गया और बारिश भी। इंदौर में जुलाई के एक ही दिन में 11.56 इंच बारिश होने का भी रिकार्ड है।
वैसे जुलाई में झमाझम बारिश होती है।
जुलाई माह में सबसे ज्यादा बारिश 1973 में 773.8 मिमी (30 इंच से ज्यादा) दर्ज की गई। – 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 27 जुलाई 1913 को 293.4 मिमी (करीब 12 इंच) दर्ज की गई।
इंदौर में जुलाई में औसत वर्षा १२ इंच होती है, 1970 में 30 इंच बारिश का रिकार्ड है । इसके अलावा 1913 में भी जुलाई में 22 इंच पानी गिरा है। 22 जुलाई से सावन भी लगने जा रहा है।
जुलाई माह भरपूर बारिश का मौसम रहता है इसके पूर्व रबी की फसलों की बुवाई का कार्य भी समाप्त हो चुका है। दूसरी ओर जुलाई माह में कम से कम औसत बारिश १२ इंच की मानी जाती है।आज से जुलाई प्रारंभ होने के बाद अब सबकी नजरें जून में बारिश कम होने के बाद जुलाई पर टिक गई है। हालांकि कल भी दिन में शहर में पंद्रह मिनिट के लिए तेज बारिश का दौर देखने को मिला है।
इंदौर का ये रहा रिकार्ड
- जुलाई में सबसे ज्यादा वर्षा और सबसे कम वर्षा का रिकार्ड भी बना हुआ है। इंदौर में ११ साल पहले २०१३ में जुलाई में २२.२ इंच बारिश हुई थी। वहीं २४ घंटे में जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश1913में २७ जुलाई को हुई थी। एक ही दिन में इंदौर में ११.५६ इंच बारिश दर्ज की गई थी ।इस दौरान पूरा इंदौर जलमग्र हो गया था। वहीं १० अगस्त १९८१ को एक ही दिन में ८.३७ इंच बारिश भी हो चुकी है।