Posted inराष्ट्रीय

10 वीं, 12वीं के रिजल्ट घोषित: इंदौर ने 10वीं की मेरिट में 2स्थान पाए

इंदौर। 10वीं-12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे भोपाल में घोषित कर दिए गए।

10वीं की मैरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार पाल ने 99 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं शहर की ही प्राची गड़वाल दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों ही पिंक फ्लावर स्कूल के हैं। मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए, वहीं प्राची ने 500 में से 493 अंक हासिल किए।

रिजल्ट जानने की उत्सुकता इतनी थी कि दोपहर करीब 12.15 बजे ही एमपी बोर्ड की साइट www.mpresults.nic.in क्रैश हो गई थी।