इंदौर / इंदौर में अपराधों पर रोक लगा ही नहीं पा रही है . दो दिन पहले भी एक इसी ही घटना हो गयी . विवाहित युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व सिमरोल में रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती को गांव का ही करण पिता दिनेश पवार -अगवा करके ले गया था। आरोपी ने पीड़िता को जंगल में ले जाकर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आपबीती बताई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।